कर्नाटक हिजाब विवाद मामले में पाकिस्तान भी बिना बुलाए कूद पड़ा है। बता दें कि पाकिस्तान ने भारत में मुस्लिमों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ऐसे में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि यह हमारे घर का मामला है, पाक को बेवजह टांग अड़ाने की जरूरत नहीं है।
ओवैसी ने कहा कि भारत के किसी भी मसले में पाकिस्तान को टांग अड़ाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान में मलाला पर हमला हुआ। उनके संविधान के हिसाब से कोई गैर मुस्लिम पाक का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। हमारा बस इतना कहना है कि पाकिस्तान तुम इधर मत देखो, अपने यहां देखो।
नसीहत के साथ ओवैसी ने कहा कि तुम अपने अंदरूनी मामलों को सुलझाओ, ये देश मेरा है, तुम्हारा नहीं है। यह हमारे घर का मामला है, इसे हम देख लेंगे। अपनी टांग और अपनी नाक मत अड़ाओ, जख्मी हो जाएगी।
क्या है मामला: दरअसल कर्नाटक के एक कॉलेज में ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसके चलते मुस्लिम छात्राओं को क्लास में हिजाब पहनने पर पाबंदी होगी। इसका छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया है। इस मामले का असर पूरे कर्नाटक में देखा जा रहा है। विरोध तेज होता देख कई हिंदू-मुस्लिम संगठन एक दूसरे के सामने आ गए।
बता दें कि हिजाब के विरोध को देखते हुए मुस्लिम छात्राओं का कहना है कि ये उनकी मर्जी है कि वो क्या पहनकर कॉलेज जाएं। मामला पूरे देशभर में फैला और राजनीति भी शुरू हो गई।
वहीं महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की छात्रा मुस्कान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भगवा गमछा पहने छात्रों के जय श्रीराम नारे के जवाब में अल्लाह हु अकबर कहती दिखाई दे रही है। इस वीडियो के सामने आने पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इस लड़की को पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है।
लड़की की हिम्मत की तारीफ करते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष हजरत मौलाना महमूद असद मदनी ने कहा कि अपने धार्मिक अधिकारों और संवैधानिक आजादी के विरोध की तेज और गर्म हवा का मुस्कान ने पूरी हिम्मत से सामना किया। इसके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।