Karnataka News: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल गांव में एक शख्स ने जो खुलासा किया है, उससे सभी लोग हिल गई है। ये शख्स अचानक थाने पहुंचा और कहा कि उसने बलात्कार के बाद मारने वाली महिलाओं समेच बच्चियों तक के शवों को जलाया है। शख्स ने कहा कि उसकी जान को खतरा है।

ये शख्स धर्मस्थल मंदिर प्रशासन के साथ सफाई कर्मचारी था। उसने अब सनसनीखेज दावा किया है। उसने कहा कि उसे दशकों तक बलात्कार पीड़ितों के शवों को जलाने और दफनाने के लिए मजबूर किया गया था। उसने हाल में स्थानीय पुलिस से संपर्क करके कहा है कि सुरक्षा की मांग की है।

आज की बड़ी खबरें

अफसोस की कारण पहुंचा पुलिस के पास

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस व्यक्ति ने बताया है कि लगभग एक दशक बाद वह अपराधबोध और पीड़ितों को न्याय दिलाने की इच्छा के कारण सामने आया है। उसने दावा किया कि ये शव कई महिलाओं और स्कूली छात्राओं के थे, जिनका 1998 से 2014 के बीच धर्मस्थल और आसपास के इलाकों में बलात्कार कर हत्या की गई थी।

‘उदयपुर फाइल्स’ पर सियासी बवाल! रिलीज रोकने की गुहार लेकर अदालत पहुंची जमीयत

इस मामले में दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक अरुण के. ने बताया कि व्यक्ति ने अपनी पहचान गोपनीय रखने का अनुरोध किया है, और अदालत से ज़रूरी इजाज़त मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दिए शवों के अवशेषों की तस्वीरें

इस मामले का खुलासा करने वाले व्यक्ति के वकील ओजस्वी गौड़ा और सचिन देशपांडे ने पुलिस के साथ उसके बयान का ब्योरा शेयर किया किया। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि उसने मानव अवशेषों की तस्वीरें दी हैं, जिन्हें उसने हाल ही में खोदकर निकाला है। ये वही अवशेष हैं जिन्हें उसने सालों पहले दफनाया था।

डीवाई चंद्रचूड़ को तुरंत खाली करना होगा बंगला? सुप्रीम कोर्ट के एडमिन ने लिखा केंद्र सरकार को पत्र, समझिए पूरा मामला

खुलासा करने वाले व्यक्ति ने कहा है कि मैं पुलिस से अनुरोध करता हूं कि मेरे द्वारा दफनाए गए शवों के अवशेष खोदकर निकाले जाएं। करीब 11 साल पहले, मैं अपने परिवार के साथ धर्मस्थल छोड़कर पड़ोसी राज्य में छिपकर रहने लगा। हमें हर दिन यह डर सताता रहता है कि हमें भी मार दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस संगीन मामले में अभी सरकार की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। इस गंभीर मामले पर फिलहाल सरकार की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है।

अदालतों की स्वतंत्रता से समझौता नहीं’, जजों की नियुक्ति पर CJI बीआर गवई बोले- कॉलेजियम सिस्टम…

अल्पसंख्यकों को हिंदुओं से ज्यादा सरकारी मदद मिलती है’, किरेन रिजिजू ने क्यों कही ये बात?