कर्नाटक की राजनीति में पिछले काफी दिनों से काफी उठा पटक चल रही है। हर दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर नई खबर निकलकर सामने आती है। कभी राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को नाराज बताया जाता है तो वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लेकर दबाव बनता बताया जा रहा है। इसी बीच आज डीके शिवकुमार के घर सिद्धारमैया पहुंचे थे। जहां पर शिवकुमार के छोटे भाई डीके सुरेश ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जहां शिवकुमार के साथ बैठकर सिद्दरमैया ने इडली और नाटी चिकन, उपमा, डोसा और काफी जैसे व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
नास्ते के बाद मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि वो शिवकुमार के घर नाश्ता करने आए थे। इस दौरान हमने पार्टी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। दरअसल अगले सोमवार को विधानसभा के सत्र शुरू होने है जिसको लेकर हमने बातचीत की। वहीं सीएम की कुर्सी को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने सीधे जवाब दे दिया।
बीजेपी-जेडीएस हमारी योजनाओं की करती है विरोध
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “मैं उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर नाश्ते पर आया हूं। डीके शिवकुमार नाश्ते के लिए मेरे घर आए थे और उन्होंने मुझे अपने घर नाश्ते या दोपहर के भोजन के लिए आने का निमंत्रण दिया था। इसलिए उन्होंने मंगलवार को आने का सुझाव दिया। जिस वजह से मैं आज आया और हमने नाश्ता किया। हमने पार्टी से संबंधित मामलों पर चर्चा की। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अगले सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है।”
उन्होंने कहा, “भाजपा और जेडी(एस) हमारे द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का विरोध करने की योजना बना रहे हैं। वे अविश्वास प्रस्ताव भी लाएंगे। हमारी सरकार किसान समर्थक है। हमने मक्का और गन्ने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। मैंने किसानों से बात की है और सरकार ने कीमत तय कर ली है। मैंने किसानों, मुर्गीपालन करने वाले किसानों और मत्स्यपालन करने वाले किसानों से भी बात की है।”
मीडिया से बात करने के दौरान ही पत्रकारों ने सिद्धारमैया से शिवकुमार के सीएम बनाने को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा।
