Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए शोर सोमवार को थम चुका है। सोमवार को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने रोड शो कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। पीएम मोदी ने प्रचार थमने के बाद आधी रात ट्वीट किया। कर्नाटक की जनता के लिए वीडियो अपील की। पीएम मोदी के वीडियो को बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। वीडियो में पीएम मोदी ने बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की। करीब 8 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वोटर्स से कहा कि आपके सभी सपने अब मेरे हैं। इन सपनों को हम मिलकर पूरा करेंगे।

भारत को बनाएंगे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों से कहा कि यहां एक बार फिर डबल इंजन की सरकार आने वाली है। कर्नाटक का देश का विकास में बहुत योगदान है। अभी भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसे हम सभी मिलकर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में कर्नाटक का बड़ा योगदान होगा। हम कर्नाटक को इंडस्ट्री, इनवेस्टमेंट और इनोवेशन में नंबर एक बनना चाहते हैं। बीजेपी सरकार बीज से बाजार तक किसानों की सहुलियत बढ़ाने के लिए भी लगातार काम कर रही है। बीजेपी कर्नाटक को कृषि में नंबर एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

‘आपका सपना मेरा सपना है’

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार के बाद कर्नाटक में कनेक्टिविटी को लेकर, ईज ऑफ लिविंग, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर जो निर्णय हुए, जो प्रोजेक्ट शुरू हुए वो कर्नाटक को नंबर एक राज्य बनाने के आधार बनेंगें। कर्नाटक को और आधुनिकता की ओर ले जाना, बीजेपी सरकार का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के सभी शहरों में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधरे, ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था आधुनिक हो। हमारे गांवों और शहरों में क्वालिटी ऑफ लाइफ बेहतर हो, महिलाओं और नौजवानों के लिए नए-नए अवसर बनें। हर कन्नड़िगा की आंखों का सपना मेरा सपना है। आपका संकल्प, मेरा संकल्प है।”