Kargil Vijay Diwas 2019: कारगिल विजय दिवस की आज 20वीं वर्षगांठ है। 20 साल पहले हमने पाकिस्तान के उन आतंकियों को मार गिराया था जिन्होंने हमारे टाइगर हिल समेत कई महत्वपूर्ण चोटियों को कब्जा कर देश को अशांत कर दिया था। उस युद्ध में 527 जवानों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की गई थी। दो महीने से ज्यादा समय तक हुए उस युद्ध में हमारी कई कमजोरियां भी सामने आईं थीं जिसकी वजह से हमने इतने जवानों को खो दिया। पर आज हमने अपनी युद्ध ताकत को कई गुना बढ़ा लिया है। हम पाकिस्तान से कई मायनों में इतने ज्यादा हो गए हैं कि वह अब हमारी तरफ आंख उठाने की गलती नहीं कर सकता।

armedforces.eu ऐसी वे​बसाइट है जो दुनिया के तमाम बड़े देशों की सैन्य ताकत का आंकड़ा जुटाती है और उनकी तुलना भी करती है। हालांकि कई मायनों में ये भी सच है कि कोई भी देश अपनी सैन्य ताकत का असली खुलासा कभी नहीं करता इसके बावजूद अगर इस वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों को ही सही माने तो पाकिस्तान भारत के सामने कहीं नहीं टिकता। हमने आर्टिलरी, टैंक, हवाई युद्ध क्षमता, नौसेना की ताकत को पिछले बीस सालों में कई गुना बढ़ा लिया है।

सैन्य बजट के मामले में भारत पाकिस्तान से 5 गुना ज्यादा खर्च करता है। पाकिस्तान का बजट जहां 11 बिलियन डॉलर के करीब खर्च करता है, वहीं भारत में सैन्य मजबूती के नाम पर 56 बिलियन डॉलर का बजट निर्धारित किया गया है।

Kargil Vijay Diwas 2019

Kargil Vijay Diwas 2019

मानव शक्ति की तुलना करें तो पाकिस्तानी सेना के पास 6.5 लाख के करीब जवान हैं जबकि भारत के पास कुल 21 लाख से ज्यादा जवान हैं।

Kargil Vijay Diwas 2019 :

टैंक, आर्टिलरी, रॉकेट आर्टिलरी समेत अन्य सैन्य क्षमताओं में भी पाकिस्तान से दोगुने के करीब असलहे हैं।

Kargil Vijay Diwas 2019

नौसेना की ताकत की तुलना करें तो यहां भी एयरक्राफ्ट कैरियर, डिस्ट्रॉयर, सबमरीन समेत सभी शक्तियां पाकिस्तान से कई मायनों में बेहतर हैं। हम किसी भी तकनीक या सामग्रियों में पाकिस्तान से आगे ही हैं।

Kargil Vijay Diwas 2019

इसी तरह हेलिकॉप्टर, फाइटर एयरक्राफ्ट, मल्टी रोल एयरक्राफ्ट आदि में भी भारत अब दोगुने से ज्यादा क्षमता रखता है।

ये तो रही बात थलसेना, वायुसेना और नौसेना की ताकत का मुकाबला। इसके अलावा हमने टेक्नोलॉजी में भी पाकिस्तान से कहीं आगे कदम रख दिया है। भारत अपना खुद का जीपीएस बनाने के बहुत करीब है। इसके बाद भारत न सिर्फ बॉर्डर पर उस तकनीक से नजर रख सकेगा बल्कि आतंकियों की हर हरकत का जवाब भी दे पाएगा। भारत सरकार ने इसके अलावा राफेल लड़ाकू विमान को भी खरीदने का डील फाइनल कर दिया है, यानी इसके बाद हमारे पास पाकिस्तान के एफ—16 का भी जवाब हो जाएगा। वैसे तो हमने अपने मिग विमान से भी पाकिस्तानी एफ—16 को हाल ही में गिरा दिया था। पाकिस्तान जिस परमाणु शक्ति की शेखी बगारता है और हमें डराने की कोशिश करता है, दरअसल उस मामल में भी भारत उससे कहीं आगे है। हमारे पास पाकिस्तान के मौजूदा मिसाइलों से कहीं एडवांस मिसाइल लॉन्चर्स हैं। पाकिस्तान अब ये अच्छी तरह समझ चुका है कि वह भारत से शक्ति के बल पर कभी नहीं जीत सकता।