बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोमवार को इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में शिरकत की। इस कार्यक्रम में उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका के सवालों के जवाब दिया। एक्सप्रेस अड्डा में जब करण जौहर से सवाल किया गया कि K3G से अब तक प्यार में कितना बदलाव आया है तो उन्होंने कहा कि इश्क कभी तरकार की वजह हुआ करता था। इश्क का नाम सुनते ही परिवार और समाज का दबाव सामने आ जाता था लेकिन अब काफी हद तक चॉइस और ओपिनियन प्रेम के क्षेत्र में प्रवेश कर चुकें हैं। आज के समय में पुरुष और महिलाएं अपना निर्णय खुद लेते हैं। पिछले ढाई दशकों में प्यार निर्भरता से स्वतंत्रता की ओर बढ़ चला है। आज प्रेम की भावना में काफी स्वतंत्रता आ गई है।
Also Read
Express Adda में और क्या बोले करण जौहर, जानिए बड़ी बातें
- धर्मा प्रोडक्शन्स को लेकर एक सवाल पर करण जौहर ने कहा कि भविष्य में हम अपने वर्टिकल्स का विस्तार करना चाहेंगे। खुद का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क खड़ा करना पसंद करेंगे, अपना खुद का संगीत लेबल खड़ा करने चाहेंगे और विजुअल इफैक्ट्स के लिए खुद का बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहेंगे।
- Bollywood vs South Films पर करण जौहर ने कहा कि बॉलीवुड के लिए एक या दो साल खराब गए इसका मतलब ये नहीं है कि बॉलीवुड को बॉयकाट कर दो, हल्ला करने लगो कि बॉलीवुड खत्म हो गया है। साउथ जबरदस्त है। इस साल की तरह हम हर साल जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।
- ट्रोल्स पर करण जौहर ने कहा कि मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हैं लेकिन हर जगह सांप की इमोजी मेरा पीछा करती है। वो निगेटिव होते हुए भी बहुत क्रिएटिव है। मैं ट्विटर पर नहीं हूं लेकिन स्नेक इमोजी मेरा पीछा करती है। आपको खुद मजबूत होना होगा कि ये आपको प्रभावित न करे।
- OTT के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि OTT कंटेंट सिनेमा के लिए कोई खतरा है। यह दूसरे को मजबूत कर रहा है। यह लेखकों का मीडियम है। उन्हें ताकत मिल रही है। इससे हमारा सिनेमा ताकतवर होगा। यह फिल्म देखने से अलग है। पिछले कुछ समय में जो बदलाव आया है कि दर्शक थेयटर में लौटने लगे हैं।