पाकिस्तान के शहर कराची में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन और उनके परिवार को कराची के एलीट क्लब ने एंट्री से इनकार कर दिया। खबर है कि 26 सितंबर को ‘पाकिस्तान-इंडिया सिटिजंस फ्रेंडशिप फोरम’ ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। राघवन इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए थे, लेकिन जब वह होटल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि सिंध क्लब उनकी मेजबानी नहीं कर सकता है। क्लब की ओर से उन्हें एंट्री नहीं देने का कोई कारण भी नहीं बताया गया। ‘पाकिस्तान-इंडिया सिटिजंस फ्रेंडशिप फोरम’ के को-चेयरमैन कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के पोते लियाकत मर्चेंट हैं।
इस महीने की शुरुआत में शिवसेना ने मुंबई में गुलाम अली के कार्यक्रम का विरोध किया था। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी भारत आए थे, लेकिन शिवसेना ने उनका भी विरोध किया और उनकी किताब लॉन्च का कार्यक्रम करा रहे सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर स्याही पोत दी गई थी। इसके अलावा शिवसेना ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज का विरोध किया था, जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान की बीसीसीआई चीफ शशांक मनोहर से मुलाकात रद्द कर दी गई थी।
Read Also:
पाकिस्तान का तालिबान पर कोई नियंत्रण नहीं: अजीज
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें