स्वर्ण मंदिर के बाद पंजाब के कपूरथला से भी लिंचिंग की घटना सामने आई थी, जहां कुछ लोगों ने निशान साहिब से कथित बेअदबी के आरोप में एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला था। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि युवक के शरीर पर 30 चोटें थीं जिनमें से ज्यादातर तलवार से लगी हुई हैं।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नरिंदर सिंह ने बताया कि स्थानीय सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के पांच सदस्यीय बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया था। इस दौरान पता चला था कि मृतक के शरीर पर तलवार से चोट के कई निशान थे, तलवार के वार के कारण उसके शरीर पर तेज कट पाए गए हैं। युवक की गर्दन, सिर, छाती और कूल्हे पर गहरे घाव पाए गए हैं। भीड़ के हमले में मारे गए गए युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक हत्या का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
नरिंदर सिंह ने बताया कि विसरा के केमिकल टेस्ट के बाद पता लगाया जा सकेगा कि वह नशे में था या नहीं। डॉक्टरों ने डीएनए टेस्ट के लिए उसके बाल, दांत और खून के नमूने लिए गए हैं।
यह हत्या अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कथित रूप से बेअदबी की कोशिश में एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने के एक दिन बाद हुई। घटना के बाद पुलिस ने कहा था कि कपूरथला-सुभनापुर रोड पर निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में किसी तरह की बेअदबी के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
हत्या का मामला नहीं हुआ है दर्ज
शहर के पुलिस उपाधीक्षक सुरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने उसकी पहचान करने की पूरी कोशिश की लेकिन, अभी तक कोई भी शव का दावा करने के लिए आगे नहीं आया है। शव लेने के लिए किसी के नहीं आने पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, हत्या का मामला दर्ज किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।