फ्लाइट्स का लेट होना अब आम बात हो गई है, रोज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं जहां पर पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर बवाल काटते हैं, इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हैं कि उनकी फ्लाइट कई घंटे की देरी से चल रही है। कुछ दिन पहले ही कॉमेडियन कपिल शर्मा का इंडिगो एयरलाइन पर गुस्सा फूटा था। उनकी समस्या भी मिसमैनेजमेंट ही थी जिस वजह से कई घंटे उन्हें इंतजार करना पड़ गया।
अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर स्पाइस जेट का एक वीडियो वायरल हो गया है जहां पर कई यात्री एयरपोर्ट पर ही बवाल काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि यात्रियों की पटना जाने की फ्लाइट थी। सुबह की वो फ्लाइट साढ़े सात घंटे तक लेट हो गई, इसी वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर बवाल हुआ। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कई यात्री स्पाइस जेट के स्टाफ से सवाल-जवाब कर रहे हैं। उनके मैनेजर को बुलाने को कह रहे हैं। एक महिला को लगातार चिल्ला रही है, मैनेजर से खुद बात करने को कह रही है।
अभी तक स्पाइस जेट ने इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल भी हो रहा है, उसे एक यात्री ने ही शेयर किया है। वैसे फ्लाइट इतनी देरी से क्यों चली, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। किसी दूसरे यात्री ने भी आगे आकर अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वैसे कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था। उनके साथ कई दूसरे यात्री भी कई घंटों तक फंसे रहे थे। तब कॉमेडियन ने एक्स पर लिखा था डियर इंडिगो…पहले आपने हमें करीब 50 मिनट तक बस में इंतजार करवाया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंसा हुआ है। क्या सच में? हमें रात 8 बजे टेक ऑफ करना था और 9.20 बज रहे हैं। अभी तक पायलट कॉकपिट में नहीं आया है। आपको लगता है कि 180 पैसेंजर्स इंडिगो से दोबारा सफर करेंगे? कभी नहीं।’