जेएनयू छात्र संघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें कन्‍हैया कहते दिख रहे हैं कि जम्‍मू कश्‍मीर में भारतीय सेना महिलाओं से रेप करती है। बताया जा रहा है कि यह भाषण अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिया गया। इसमें कन्‍हैया ने कश्‍मीर में मानवाधिकार उल्‍लंघन और अफ्स्‍पा (AFSPA) के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्‍प भी लिया।

कन्हैया ने कहा, ‘हम सैनिकों का सम्मान करते हुए इस बात को बोलेंगे कि कश्मीर के अंदर महिलाओं का बलात्कार किया जाता है सुरक्षा बलों द्वारा।’ यह वीडियो जी न्‍यूज पर दिखाया जा रहा है। जी न्‍यूज ने वह वीडियो भी दिखाया था जिसमें कन्‍हैया कथित रूप से राष्‍ट्रविरोधी नारे लगाते दिख रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की विश्‍वसनीयता शक के घेरे में हैं।

बिहार के बेगुसराय जिले के रहने वाले कन्‍हैया 12 फरवरी को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। दो मार्च को उन्‍हें दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने छह महीने की अंतरिम जमानत दी थी। जेल से छूटने के बाद कन्‍हैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। जेएनयू कैम्पस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफजल गुरु के सपोर्ट पर कन्हैया ने कहा था, ‘मेरे लिए वह भारत का एक नागरिक था। जम्मू-कश्मीर का निवासी था। कानून ने सजा दी। और वही कानून सजा पर बोलने की इजाजत देता है। पर मेरा आइकॉन अफजल नहीं, रोहित वेमुला है।’