जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने के मामले में देशद्रोह के आरोप में छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया है। द इंडियन एक्सप्रेस को कन्हैया के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी मिली है। इसे पढ़ने पर पता चलता है कि एक चैनल के फुटेज के आधार पर यह देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि आतंकी अफजल गुरु के समर्थन में जेएनयू परिसर में कार्यक्रम होने और वहां कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगने को लेकर पिछले हफ्ते कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जिन लोगों पर मामला दर्ज है, उनमें से कुछ फरार चल रहे हैं। मामला सामने आने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि इस तरह की नारेबाजी को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
READ ALSO: JNU विवाद पर Update: देशभर में रेड, कोर्ट में नारेबाजी-हाथापाई, पुलिस कमिश्नर ने सुनाया भजन
