Kangana Ranaut Emergency: भारतीय जनता पार्टी की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी नई फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सिखों की तरफ से इसके ट्रेलर पर आपत्ति जताई है। इसी बीच, बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बुधवार को कहा कि कंगना रनौत को जरनैल सिंह भिंडरावाले और सिख समुदाय के खिलाफ गैरजरूरी टिप्पणी करने से परहेज करना चाहिए।

सोम प्रकाश का यह बयान मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू के बाद में आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए ट्वीट में सोम प्रकाश ने कहा “कंगना रनौत को संत जरनैल सिंह और सिख समुदाय के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। ऐसी टिप्पणियों से सिख समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं। उन्हें अनुशासन में रहना चाहिए। किसी को भी पंजाब में शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

कंगना रनौत ने क्या कहा था

अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि पंजाब के 99 फीसदी लोग यह नहीं मानते कि जरनैल सिंह भिंडरावाले संत थे। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह एक आतंकवादी थे और अगर वह आतंकवादी हैं तो मेरी फिल्म को रिलीज होने दिया जाना चाहिए।

‘कंगना रनौत का मेकअप खराब हो जाता इसलिए बाद में किया दौरा…’ हिमाचल के मंत्री का विवादित बयान

कंगना रनौत जो कर रही वह सही नहीं- सोम प्रकाश

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता सोम प्रकाश ने कहा कि मैंने बस इतना कहा है कि किसी को भी राज्य में शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। कंगना जो कर रही हैं वह सही नहीं है और पार्टी ने पहले ही उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है।

इससे पहले पूर्व आईएएस अधिकारी जगमोहन सिंह राजू ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से ज्यादा सतर्क रहने और सीबीएफसी से यह तय करने के लिए कहने की अपील की कि कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना जा सके। बता दें कि जगमोहन सिंह ने अमृतसर पूर्व से बीजेपी के टिकट पर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ा था।