हाल ही में फिल्म और कई अन्य क्षेत्र की 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में लोगों ने भीड़ की हिंसा (Mob Lynching) पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे रोकने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की थी। हालांकि इस चिट्ठी पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अब खबर आयी है कि उपरोक्त चिट्ठी के जवाब में 61 अन्य हस्तियों ने भी पीएम मोदी को एक खुला पत्र लिखा है।
इस पत्र में 61 हस्तियों ने ‘सलेक्टिव आक्रोश और गलत धारणा’ के आधार पर राजनैतिक पक्षपात को लेकर सवाल उठाए हैं। इन 61 लोगों में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, गीतकार प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह, पंडित विश्व मोहन भट्ट, फिल्मकार मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री शामिल हैं। इस पत्र में कहा गया है कि बीती 23 जुलाई, 2019 को पीएम को पत्र लिखकर जिन लोगों ने भीड़ हिंसा पर नाराजगी जतायी गई है, वो लोग नक्सलवाद, कश्मीर के अलगाववाद और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की आलोचना क्यों नहीं करते हैं।
बता दें कि इससे पहले भीड़ हिंसा के विरोध में जिन हस्तियों ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी, उनमें मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप, श्याम बेनेगल, अदूर गोपालकृष्णन, अपर्णा सेन, मणिरत्नम इतिहासकार रामचंद्र गुहा समेत कुल 49 लोगों के नाम शामिल थे। पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी भीड़ हिंसा पर लिखी चिट्ठी का समर्थन किया था और इसके समर्थन में ट्वीट कर अपनी आवाज उठायी थी।
