बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। वहीं फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। पंजाब से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि इस फिल्म में इमरजेंसी के दौरान सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें सामने आ रही है।
बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था- सांसद सर्बजीत सिंह खालसा
सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि इससे समाज में शांति और कानूनी व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि देश में सिखों पर नफरत भरी खबरें सामने आती रहती है। ऐसे में यह फिल्म सिख समाज के प्रति और नफरत फैलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सिखों ने देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी है और फिल्म के जरिए यह पूरी तरह से नहीं बताई गई हैं।
सरबजीत सिंह खालसा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिखों को बदनाम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है और यह फिल्म भी इस साजिश का हिस्सा है।
‘BJP ने जो महाराष्ट्र में किया वही पंजाब में…’, अकाली दल का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप
इंदिरा गांधी की किरदार में नजर आएंगी कंगना रनौत
हाल ही में इमरजेंसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म साल 1975 से लेकर 1977 तक की कहानी है। फिल्म पूरी तरह से इंदिरा गांधी की ओर से लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है। इस फिल्म में जरनैल सिंह भिंडरावाले को भी दिखाया गया है। भारत सरकार ने भिंडरावाले को आतंकी घोषित किया था। इस फिल्म में ब्लू स्टार ऑपरेशन का भी किस्सा है। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे कई सितारे भी नजर आएंगे।
हाल ही में कंगना रनौत इस कारण भी चर्चा में आई थी क्योंकि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उन्हें सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया था। कंगना रनौत ने बयान दिया था कि धरना देने वाली महिलाएं 100 रुपये लेकर धरना देने आती हैं। महिला CISF कर्मी इसी बात से खफा थी। इसके बाद विवाद काफी अधिक बढ़ गया था।