हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2015 में एक भडकाऊ भाषण को मौत की मुख्य वजह बताया है। पुलिस का कहना है कि तिवारी की हत्या पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए गए भाषण के वजह से साजिश के तहत की गई। वहीं कमलेश की मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या मंदिर विवाद में हुई है। मां ने आरोप लगाया कि शिव कुमार गुप्‍ता नाम के शख्स ने उनके बेटे की हत्या करवाई है।

उन्होंने कहा है कि चकेरी के रहने वाले भूमाफिया शिव कुमार के खिलाफ 500 केस चल रहे हैं। महमूदाबाद में स्थित राम जानकी मंदिर की मुकदमेबाजी को उन्होंने हत्या की वजह बताया। वह जबरन मंदिर के अध्यक्ष बने। लेकिन मेरे बेटे के आगे उनकी नहीं चलती थी इस वजह से उन्होंने हत्या करवाई। मंदिर को लेकर शिवकुमार और कमलेश के बीच एक केस भी चल रहा है। लेकिन मैं जब तक जिंदा हूं कमलेश की हत्या का बदला जरूर लूंगी।

वहीं इससे पहले कमलेश की मां ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार में उनके बेटे को कभी कोई उंगली तक नहीं लगा पाया था लेकिन योगी सरकार में मेरे बेटे की हत्या कर दी गई। बता दें कि राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को कमलेश की दिनदहाडे हत्या कर दी गई थी। आरोपी भगवा कपड़ा पहने हुए थे।

वहीं कमलेश की हत्या के मामले में राज्य सरकार ने शुक्रवार को देर रात लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक एस के भगत की अगुवाई में 3 सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया था। लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (अपराध) दिनेश पुरी और एसटीएफ के क्षेत्राधिकारी पीके मिश्र इस टीम के अन्य सदस्य हैं। फिलहाल उप्र पुलिस गुजरात पुलिस के सहयोग से तीन लोगों को सूरत से हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने अब तक इस हत्याकांड का आतंकवाद से संबंध होने का संकेत नहीं मिला है। प्रारंभिक पूछताछ से लगता है कि 2015 में कमलेश तिवारी द्वारा दिया गया एक भाषण उनकी हत्या की वजह हो सकता है।