उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी को 13 बार चाकू से गोदकर और कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है। उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमेलश तिवारी के परिवार से मुलाकात भी की।
इस बीच मीडिया चैनल्स का भी जमावड़ा कमलेश के परिवार के आस-पास जुटा हुआ है। एक न्यूज चैनल पर बातचीत करने के लिए आईं कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने एंकर को ऐसा जवाब दिया कि एंकर चुप रह गए। कमलेश तिवारी की मां ने हिंदू-मुस्लिम के बीच द्वेष कराने को लेकर कहा कि हिंदू मुस्लिम खेलना बंद करो।
“खेल खेलना बंद कर दो…”
लाइव टीवी सबकुछ खोल कर रख देता है। pic.twitter.com/Kl8FI7br39
— Umashankar Singh (@umashankarsingh) 20 October 2019
टीवी एंकर ने कहा कि कुसुम जी आप मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रही है। एक चीज मैं आपसे पूछना चाहूंगा। इसपर कुसुम तिवारी ने उन्हें रोकते हुए कहा कि पहले मैं आपसे कुछ पूछना चाहती हूं। हिंदू-मुस्लिम का शब्द आपने उठाया है। हमने नहीं। क्यों हमको गुमराह कर रहे हो। फिर आप ने कहा कि आप हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाकर दंगा कराना चाहती हैं। क्या चाहते हैं आप लोग , पागल समझ रखा है हमें बेवकूफ लगते हैं। पहले आप पूछते हैं फिर हमें कटघरे में लाकर खड़ाकर देते हैं। ये खेल खेलना बंद कर दो। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं और मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।