मक्कल निधि मय्यम प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। अपने घोषणा पत्र में कमल हासन ने गृहणियों के कौशल का विकास कर उनकी आमदनी बढ़ाने और उनको भुगतान करने जैसे वादे किए हैं। शुक्रवार को जारी घोषणा पत्र में हासन ने वादा किया कि कौशल विकास जैसे कदमों से महिलाएं हर महीने 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए कमा सकती हैं। हासन ने कहा, ‘इसलिए हमने कहा है कि गृहणियों को भुगतान किया जाएगा।’
मालूम हो हासन पहले हैं जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में गृहणियों को भुगतान करने की बात कही थी। तमिलनाडु की पार्टियां एआईएडीएमके और डीएमके ने गृहणियों को हर महीने 1000-1500 रुपए देने का वायदा किया है। अपनी पार्टी के मैनिफेस्टो के बारे में बताते हुए हासन ने कहा कि कौशल विकास से गृहणियों को सही अवसर मिल सकेगा। इससे सरकारी खजाने पर बोझ भी नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में कर्मचारियों को हिस्सेदारी देकर इस विभाग को मुनाफे में लाया जा सकता है। नेता ने राज्य की सभी 234 विधानसभा सीटों पर माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज को बढ़ावा देने की भी बात कही। आत्मनिर्भर गांव, कच्चे माल की आपूर्ति जैसी पहल का मैनिफेस्टो में जिक्र किया गया है।
कमल हासन ने कोयंबटूर में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र 10 साल की समय सीमा के साथ एक विज़न डॉक्यूमेंट है।
हासन ने कहा, “यह राज्य की ऋण जैसी वर्तमान समस्याओं को कवर करने के लिए एक प्लास्टर नहीं है। घोषणापत्र दूसरों की तरह नहीं है। यह एक जीवित दस्तावेज है। ”
हासन ने बताया, ‘घोषणापत्र राज्य के लिए एमएनएम का विज़न डॉक्यूमेंट है, जो न केवल राजस्व बढ़ाता है, बल्कि विकास को भी बढ़ावा देता है। वॉशिंग मशीन या अन्य आइटम जो पार्टियों ने मुफ्त बांटने के वादे किए हैं केवल राज्य पर बोझ को बढ़ाएंगे। इसका मतलब है कि पार्टियां लोगों को धोखा दे रही हैं।’
हासन ने कहा, ‘दूसरी ओर, एमएनएम, युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों को उनकी आय में सुधार कर नौकरी पाने में मदद करने के लिए कौशल प्रदान करेगी।’