Kalyan Banerjee TMC: वक्फ संसोधन अधिनियम को लेकर संसद द्वारा गठित जेपीसी की बैठक में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा अपनाए गए आक्रामक रवैए को लेकर कमिटी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कल्याण बनर्जी ने उन्हें भी मारने की कोशिश की और उनकी ओर कांच की टूटी बोतल भी फेंकी।
देश-विदेश की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ें आज की ताजा खबर LIVE
दरअसल, आज तक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि आक्रामक वो होता है, जिसके पास तर्क नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी समेत सभी सांसद अपनी-अपनी बात रखते हैं लेकिन इतना आक्रामक कोई नहीं होता।
अभिजीत गंगोपाध्याय को निशाना बनाते हैं कल्याण बनर्जी
जगदंबिका पाल ने कहा कि विपक्षी दलों के सांसद भी उनकी बात पर सहमत होते हैं और वे सभी को बात कहने का समान समय देते हैं। जगदंबिका पाल ने मंगलवार को कल्याणा बनर्जी के रवैये पर कहा कि बंगाल से आने वाले बीजेपी के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ कल्याण बनर्जी सबसे ज्यादा गुस्से में रहते हैं।
उपचुनाव पर चर्चा, यूपी का फीडबैक… मथुरा में CM योगी और मोहन भागवत के बीच हुआ मंथन
जेपीसी अध्यक्ष ने कहा कि कल्याणा बनर्जी हमेशा ही अभिजीत गंगोपाध्याय से गाली-गलौच में बात करते हैं और उन्होंने कल भी वैसा ही किया था। उन्होंने कहा कि वे हमेशा बीजेपी सांसद को टारगेट करते हैं और उनके साथ गंदी से भी गंदी भाषा में बात करके, उन्हें उकसाने का काम करते हैं।
कल्याण बनर्जी पर लगाया मारने का आरोप
कल्याण बनर्जी के बोतल तोड़ने वाले मामले को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने बोतल तोड़ी जिसके चलते उन्हें ही चोट आई और वही टूटी हुई बोतल उन्होंने मेरे ऊपर फेंकी। जगदंबिका पाल ने कहा कि अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ जारी बहस के बीच कल्याण बनर्जी ने उनके ऊपर ही हमला करने की कोशिश की, जो बताता है कि उनका निशाना मैं भी था और वे मुझे मारने की कोशिश की।
जेपीसी की बैठक में बवाल
बता दें कि मंगलवार को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की वक्फ बिल को लेकर बैठक हुई जिसमें तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी को सस्पेंड कर दिया गया। कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प हो गई।
इसमें कल्याण बनर्जी चोटिल भी हो गए। इस दौरान उन्होंने पानी की कांच की बोतल फोड़ दी जिससे उनके हाथ में चोट लग गई और उनके हाथ में चार टांके लगे।
