Kalyan Banerjee Lok Sabha: लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी संसद में अपनी पिछली स्पीच के कारण काफी वायरल हुए थे। उनका कित कित कित कित वाला अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था लेकिन अब कल्याण बनर्जी ईडी पर हमला बोलते हुए एक गाने के बोल दोहरा गए, जिसके चलते सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक पूरे सदन में ठहाके गूंजने लगे। कल्याण बनर्डी की यह स्पीच काफी वायरल हो रही है। यह स्पीच खुद सांसद ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है।
दरअसल, लोकसभा में मनी बिल पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को बोले के लिए खड़े हुए। सांसद ने मोदी सरकार का उल्लेख करते हुए केंद्र की तीखी आलोचना की। टीएमसी सांसद ने एनडीए सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि आप कहते हो, हमने दिया, इस राज्य को दिया, उस राज्य को दिया, ये आपका पैसा नहीं है। ये स्टेट यानी सरकार का पैसा है।
बेरोजगारी की उठाई समस्या
कल्याण बनर्जी ने समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश में बेरोजगारी की समस्या को खत्म नहीं कर सकती। दूसरी समस्या ये है कि कंपनियां अब कांट्रेक्टर के जरिए कर्मचारी रख रही हैं। ऐसे में कर्मचारियों की सिक्योरिटी कहां है। इसका परमानेंट समाधान होना चाहिए।
राज्यों का है टैक्स से आने वाला पैसा
केंद्र की ओर से राज्यों को मिलने वाले टैक्स का जिक्र करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि केंद्र राज्यों से टैक्स कलेक्ट करता है, और फिर अपनी मुहर लगा देता है। हमारा पैसा… यह सेंट्रल गर्वनमेंट का पैसा नहीं है। यह राज्यों का पैसा है। राज्यों का पैसा उन्हें देने में तकलीफ क्यों होती है।
गाया ‘खींच मेरी’ फोटो
कल्याण बनर्जी ने ईडी के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए और कहा कि आज ईडी क्या कर रही है। 2021 में क्रिमिनल केस में ईडी ने किसी को अरेस्ट किया और 3 साल बाद अब तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ। ईडी आखिर करती क्या है। छापा मारने जाती है। अपने साथ एक फोटोग्राफर लेकर जाती है। फोटो खिंंचवाती है। अरेस्ट करती है, तब फोटो खींचवाती है। क्या करती है। खींच मेरी फोटो, खींच मेरी फोटो… खींच मेरी फोटो…खींच.. और कुछ नहीं करती है।
गौरतलब है कि इससे पहले कल्याण बनर्जी ने बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया लेकिन कित…कित…कित…करते 230 पर सिमट गई।