टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने की वजह से विवादों में चल रहे हैं। अब उन्होंने दो दूक कह दिया है कि वे एक बार नहीं हजार बार मिमिक्री करेंगे, वहीं अगर जरूरत पड़ेगी तो फिर से करेंगे। उनकी तरफ से तर्क दिया गया है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए वे सबकुछ करने वाले हैं।
कल्याण बनर्जी ने दिखाए तेवर
एक जारी बयान में कल्याण बनर्जी ने कहा कि एक बार नहीं हजार बार मैं करूंगा। अगर जरूरत पड़ेगी तो आगे भी करने वाला हूं। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मार सकते हैं, लेकिन ये लड़ाई तक अब नहीं रुकने वाली है। श्रीरामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कल्याण बनर्जी ने ये सब बोला है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि जो कला की समझ रखते हैं, उन्हें पता है कि मजाक क्या होता है। विपक्षी नेताओं के पास ये समझने की क्षमता नहीं है।
टीएमसी नेता ने तो यहां तक कह दिया है कि वे राज्यसभा के सांसद नहीं है, ऐसे में उन्हें कैसे पता होगा कि सभापति क्या करते हैं। उनके मुताबिक विरोध करने के अलग-अलग तरीके होते हैं, उन्हीं तरीकों में चुटकुले सुनाने से लेकर गाने गाना तक रहता है।
क्या था विवाद?
इस विवाद की बात करें तो कुछ दिन पहले जब कई सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था, तब कल्याण बनर्जी विरोध करने के लिए मिमिक्री का सहारा लिया था। वे काफी देर तक उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते रहे और बड़ी बात ये रही कि राहुल गांधी अपने फोन से उसकी शूटिंग करते रहे। अभी के लिए बीजेपी ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है, जाट समुदाय के अपमान से भी इसे जोड़ दिया गया है।