एक छोटी लाइन की ट्रेन आज दोपहर कालका के पास पटरी से उतर गई जिसमें दो व्यक्तियों के मरने और कम से कम पांच के जख्मी होने की आशंका है।

उत्तरी रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक अंबाला दिनेश कुमार ने बताया, जब ट्रेन कालका से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर थी तब यह हादसा हुआ। दुर्घटनास्थल हिमाचल प्रदेश में पड़ता है।

उन्होंने कहा, दुर्घटनास्थल से मिली प्राथमिक रिपोर्टें बताती हैं कि हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि कम से कम पांच जख्मी हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि चार बोगी की चार्टर्ड ट्रेन को सैलानियों ने किराये पर लिया था। यह कालका-शिमला रेल ट्रैक पर हादसे की शिकार हुई। अधिकारी ने कहा कि विशेष ट्रेन एक एजेंट के जरिए बुक की गई थी।

कुमार ने कहा कि दुर्घटना की वजह का तुरंत पता नहीं चल सका है और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक पूरा कोच पटरी से उतर गया जबकि अन्य थोड़े ही पटरी से उतरे। रेलवे का एक दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुका है।