पाकिस्तान को नर्क जैसा ना मानने वालों की लिस्ट में एक और नेता का नाम शामिल हो गया। इस बार बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद कलिकेश नारायण सिंह देओ ने पाकिस्तान की तारीफ की है। नारायण सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के लोग सभ्य हैं और उन्होंने भारत के लोगों को सहज महसूस करवाने के लिए सबकुछ किया था। कलिकेश नारायण हाल ही में पाकिस्तान गए थे। उनके साथ बीजेपी की राजस्थान से सांसद देवजी पटेल और समाजवादी पार्टी के आलोक तिवारी भी शामिल थे। इंडियन एक्सप्रेस से फोन पर बात करते हुए कलिकेश ने कहा, ‘वहां के कुछ लोगों ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था लेकिन पाकिस्तान के सांसद ने उस मुद्दे पर वहां बात करने से मना करके सबको शांत कर दिया था।’
कलिकेश ने रम्या के मामले पर भी बात की। उन्होंने सारे विवाद को बिना मतलब का बताया। उन्होंने कहा, ‘जो उन्होंने कहा वह उनकी निजी राय है। भारत में नैतिकता को प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में पड़ोसियों से बातचीत होती रहनी चाहिए।’ कलिकेश ने रम्या के खिलाफ दर्ज देशद्रोह की शिकायत पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रवाद को सिर्फ एक तरह से नहीं समझा जा सकता। सब लोग अपने-अपने तरीके से राष्ट्र के प्रति प्यार दिखा सकते हैं। लोगों को बिना डर के ऐसे करने देना चाहिए।’
कन्नड़ एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता रम्या ने पाकिस्तान को नर्क जैसा ना मानते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की बात से असहमति जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तान नर्क नहीं है। वहां के लोग भी हमारी ही तरह हैं। उन्होंने हमारी काफी अच्छे से देखभाल की थी।’ इसके बाद से कई लोग उनके विरोध में हो गए।