Kalanaur Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा की कलानौर विधानसभा सीट पर मतगणना खत्म हो गई है। यहां पंद्रह राउंड चली गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खटक ने 68817 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रेनू डाबला को 11956 वोटों से पछाड़ दिया है। रेनू को 56861 वोट मिले हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस सीट से शकुंतला खटक को मैदान में उतारा था। वहीं, बीजेपी ने रेनू डाबला पर भरोसा जताया था। आम आदमी पार्टी की ओर से इस सीट पर नरेश बागड़ी चुनाव लड़ रहे थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुआ था और नतीजे आज (8 अक्टूबर) सामने आ रहे हैं। यहां जानिए कलानौर विधानसभा के बारे में और क्या रहे हैं पिछले चुनावों के नतीजे?

Haryana Vidhan Sabha Election Result 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी 48 सीटों पर आगे, दुष्यंत और दिग्विजय दोनों पीछे

कलानौर विधानसभा के बारे में 

कलानौर विधानसभा से 2019 के चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार शकुंतला खटक जीती थीं। वह इस बार भी कांग्रेस की ओर से मैदान में हैं। 2019 में उन्हें कुल 62151 वोट मिले थे वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामावतार बाल्मीकि कुल 51527 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 10624 वोटों से हार गए थे।

कलानौर विधानसभा में 2009 में भी कांग्रेस की उम्मीदवार शकुंतला जीती थीं और उन्हें कुल 52142 वोट मिले थे। वहीं उनके सामने भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार नागा राम कुल 24282 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और वे 27860 वोटों से हार गए थे।

2014 में भी शकुंतला खटक जीती थीं, तब उन्हें कुल 50451 वोट मिले थे वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राम अवतार बाल्मीकि कुल 46479 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।