बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बुधवार (18 मई) को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। काजोल ने ‘Help a Chid Reach 5’ अभियान के सिलसिले में मोदी से मुलाकात की। इस अभियान के तहत बच्चों को हाथों को साफ साफ रखना और उससे होने वाले फायदों के बारे में जागरुक किया जाता है। काजोल ने मोदी के साथ अपनी तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से साझा कीं। काजोल ने बताया, “हमने स्कूलों में हाथों की स्वच्छता को अनिवार्य करने के बारे में बात की। अगर सुविधाएं होंगी, तो आदत भी बन जाएगी। यह मुलाकात काफी अच्छी रही। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने कहा कि आप आदत नहीं बल्कि उनके सोचने की प्रक्रिया को बदल रही हैं। आप उन्हें बता रही हैं कि क्या सही है और क्या गलत।”
Great meeting w/ @narendramodi on need for having handwashing facilities in schools #HelpAChildReach5 @lifebuoysoap pic.twitter.com/rKmgZ38xkw
— Kajol (@KajolAtUN) May 18, 2016
गौरतलब है कि काजोल hindustan unilever की ‘स्वच्छ आदत, स्वच्छ भारत’ जैसी पहलों के जरिए हाथों की सफाई एवं इससे होने वाले फायदों के बारे में प्रचार-प्रसार कर रही हैं। क्या मोदी इस अभियान में मोदी काजोल का सपोर्ट करेंगे या नहीं? इस सवाल पर काजोल ने कहा कि आधिकारिक रूप से तो नहीं। मैं यह नहीं कह सकती कि उन्होंने हमसे हाथ मिलाया है। लेकिन मुझे लग रहा है कि जिस तरह से उन्होंने इसके बारे में बात की, यह उनके स्वच्छ भारत अभियान के साथ निश्चित रूप से जुड़ रहा है।”
Sanjiv CEO @HUL_news & I met @narendramodi to talk about swachh aadat & hygiene for #SwachhBharat #HelpAChildReach5 pic.twitter.com/lW985eyNMC
— Kajol (@KajolAtUN) May 18, 2016
काजोल ने बताया, “मैंने उन्हें बताया कि किस तरह से हम पिछले 4 सालों से यह काम कर रहे हैं। हमारे पास आंकड़े हैं और हम जानते हैं कि इसका असर हो रहा है। यह महज कोई सिद्धांत नहीं है।”