भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (18 जून) को आरोप लगाया कि कैराना से हिन्दुओं का पलायन तुष्टिकरण का नतीजा है। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए योगी ने संवाददाताओं से कहा, ‘कैराना के लिए पूर्व और वर्तमान सरकार दोषी है। वहां से हिन्दुओं का पलायन छद्म धर्मनिरपेक्षता और तुष्टिकरण का परिणाम है। हिन्दुओं की आबादी जो कभी 68 प्रतिशत हुआ करती थी, अब घटकर मात्र आठ प्रतिशत रह गई है।’

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा, ‘‘मैं किसी पद की दौड़ में नहीं हूं। मैं एक मिशन के तहत कार्य कर रहा हूं।’