जहां एक ओर व्यापमं घोटाले का रहस्य गहराता जा रहा है वहीं एमपी बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध मौत पर संवेदनहीन बयान दे दिया है।

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसलने के बाद से उनकी जमकर आलोचना की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ‘पत्रकार-वत्रकार छोड़ो, कोई हमसे बड़ा पत्रकार है क्या?’

विजयवर्गीय ने ऐसा हैरान कर देने वाला बयान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में दिया है।

बेतुका बयान देने के बाद शायद कैलाश विजयवर्गीय को अपनी गलती का ऐहसास हुआ इसलिए बाद में उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि ‘मेरे बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया गया, किसी को ठेस पहुंची हो तो माफी।’

Also Read: व्यापमं में एक और रहस्यमय मौत

आपको बता दें कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने SIT से अक्षय की मौत की जांच कराने की बात कही है। इस मामले पर राजनाथ ने भी शिवराज को फोन किया और व्यापक जांच कराने को कहा।