कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते आर्थिक गतिविधियों के साथ- साथ कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया पर भी असर पड़ा है। कोरोना संकट के चलते कोर्ट में इन दिनों सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनावई चल रही है। यह सुनवाई भी कोर्ट में नहीं बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। ऐसे में कई ऐसे दिलचस्प वाकये सामने आए हैं।
सोमवार को सुनवाई के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, जस्टिस अरुण मिश्रा किसी मामले की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी से पूछा कि उनका बैकग्राउंड रेड (लाल) क्यों है? इस पर मुकुल रोहतगी ने जवाब दिया कि यह पेटिंग है माई लॉर्ड। इस पर जज ने जवाब दिया कि हम जानते हैं यह मॉर्डन पेंटिंग है लेकिन हम ये पूछ रहे हैं कि इसका रंग लाल क्यों है? इस सवाल जवाब के बीच मामले की सुनवाई आगे बढ़ाई गई।
Justice Arun Mishra asks Sr Adv Mukul Rohatgi, ‘Mr. Rohatgi, why your background is read?’
‘It is a painting my lord’, Rohatgi says.
‘We know it is some modern painting. We are asking why the colour is red?’, Justice Mishra asks (in lighter vein)
— Live Law (@LiveLawIndia) August 17, 2020
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सुनवाई के दौरान ऐसा वाकया घटित हुआ है। इससे पहले वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील जज के सामने गुटखा चबा रहे थे जिसके बाद जज ने उन्हें फटकार लगाई थी।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वरिष्ठ वकील राजीव धवन सुनवाई के दौरान पाइप पीते हुए नजर आए थे। ऐसा ही एक और मामला सामने आया था जब एक वकील सुनवाई के दौरान फैंसी टाई पहन कर हाजिर हुए थे। इस पर जज ने उनसे सलीके से कपड़े पहनकर आने के लिए कहा था।
