Mahakumbh Mela 2025 News: महाकुंभ में बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं की रक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को खून से एक चिट्ठी लिखी गई है। यह चिट्ठी किसी और ने नहीं बल्कि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने लिखी। खून से लिखे इस पत्र पर वह अन्य सनातनी धर्मगुरुओं के हस्ताक्षर ले रहे हैं। ऐसा वह इसलिए क रहे हैं ताकि बड़े समर्थन के साथ में वह इसे पीएम मोदी के पास में पहुंचा सके।
श्री दूधेश्वरनाथ मठ शिविर में मीडिया से बातचीत में यति नरसिंहानंद ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन देशों में हिंदुओं को बचाने के लिए सैन्य हस्तक्षेप का आग्रह किया है। पत्र पर सबसे पहले हस्ताक्षर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने किए, जिन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस मौके पर यति सत्यदेवानंद, यति रामस्वरूपानंद और यति सत्यानंद भी मौजूद थे।
कौन हैं यति नरसिंहानंद?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यति नरसिंहानंद का असली नाम दीपक त्यागी है। वह एक इंजीनियर रहे हैं। उन्होंने रूस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और ब्रिटेन समेत कुछ बाकी देशों में भी काम किया। इसके बाद में वह भारत वापस लौटकर आ गए। देश में वापस आने के बाद में वह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से जुड़े और वह ‘हिन्दू स्वाभिमान’ नाम की एक संस्था भी चलाते हैं। हिन्दू युवाओं और बच्चों को सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण के लिए ‘धर्म सेना’ का भी गठन उन्होंने किया।
पुलिस हिरासत में यति नरसिंहानंद
बता दें, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के ठाणे में पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर इन्हीं महंत के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी। जूना अखाड़ा के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ पहले ही इसी मामले को लेकर कई जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 29 सितंबर को हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर यह आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
पीएम मोदी पांच फरवरी को जाएंगे महाकुंभ
महाकुंभ में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक फरवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी 5 फरवरी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को कुंभ पहुंचेंगी। महाकुंभ में हुए हादसे के बाद में बड़े नेताओं के दौरे को लेकर हाई लेवल मीटिंग भी हुई है। यति नरसिंहानंद गिरि के शिविर के सामने पकड़ा गया मुस्लिम युवक पढ़ें पूरी खबर…