अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी में बोली लगाने जा रहे क्राइम जर्नलिस्ट एस. बालाकृष्णन को छोटा शकील ने धमकी देकर कहा है कि वह इस मामले से दूर रहे। बालाकृष्णन ने बताया कि छोटा शकील ने उन्हें मैसेज भेजकर नीलामी में शामिल नहीं होने की धमकी दी है। आपको बता दें कि दाऊद की प्रापॅर्टी की नीलामी 9 दिसंबर को की जानी है।
बालाकृष्णन ने कहा, ‘सरकार दाऊद की भिंडी बाजार वाली प्रॉपर्टी नीलाम कर रही है। मैं इसमें हिस्सा ले रहा हूं। मैं इस प्रॉपर्टी को खरीद कर देश के लोगों को मैसेज देना चाहते हैं कि हम दाऊद से डरते नहीं हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि वह प्रॉपर्टी देखने गए थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। उनका कहना है कि वह प्रॉपर्टी खरीदने के बाद वहां गरीब बच्चों और महिलाओं के लिए इंस्टीट्यूट बनाना चाहते हैं। गौरतलब है कि मुंबई में 9 दिसंबर को दाऊद के होटल ‘देल्ही जायका’ की नीलामी होनी है। यह होटल दाऊद का एक पुराना ढाबा है। यह पाकमोडिया स्ट्रीट पर बना है। इसकी नीलामी के लिए कोर्ट ने आदेश दिया हुआ है।
Read Also:
‘Dial D for Don’ में दावा- संजय दत्त को हथियार देने पर दाऊद ने भाई अनीस को बुरी तरह पीटा था
राम गोपाल वर्मा ने ऑटोबायोग्राफी में लिखा- टेरेसा को नहीं जानता, पॉर्न स्टार टोरी ब्लैक का फैन हूं