प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन के दौरे पर थे। पीएम मोदी सोमवार को जॉर्डन पहुंचे और उन्होंने वहां के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की। जॉर्डन के क्राउन प्रिंस पीएम मोदी को अम्मान के जॉर्डन म्यूजियम खुद गाड़ी चलाकर लेकर गए। जॉर्डन के क्राउन प्रिंस गाड़ी चला रहे थे और पीएम मोदी उनके बगल बैठे हुए थे। इस तस्वीर को पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया। यह केवल तस्वीर नहीं बल्कि भारत और जॉर्डन के बीच मजबूत भरोसे और आपकी सम्मान का भी प्रतीक है।

कैसे पैगंबर मोहम्मद से है जॉर्डन के शाही परिवार का रिश्ता?

जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अब्दुल्ला द्वितीय पैगंबर मोहम्मद के 42वीं पीढ़ी के वंशज हैं। क्राउन प्रिंस का रिश्ता जॉर्डन के शाही परिवार हाशमी से है। हाशमी परिवार जॉर्डन के इतिहास से जुड़ा हुआ है। इसी परिवार ने 1921 में जॉर्डन की नींव रखी थी और उसके बाद से ही इसी परिवार का राज है।

जॉर्डन के शाही परिवार का रक्त-सम्बन्ध सीधे पैगंबर मोहम्मद की सबसे छोटी बेटी फातिमा से जुड़ता है। इस्लाम के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद की छोटी बेटी फातिमा का निकाह मोहम्मद के चचेरे भाई अली से हुआ था। हजरत अली के तीन बेटे थे, जिसमें से एक की मौत बचपन में ही हो गई थी। वहीं उनके दो बेटे हजरत हसन और हजरत हुसैन जीवित रहे।

काल्पनिक नहीं है धुरंधर फिल्म का ये सीन, अजित डोभाल ने सुनाई थी कंधार हाईजैक की कहानी

जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हजरत हसन के बेटे हसन के वंश से आते हैं। इसी के कारण जॉर्डन के क्राउन प्रिंस का संबंध पैगंबर मोहम्मद से माना जाता है। पढ़ें पीएम मोदी का जॉर्डन दौरा भारत के लिए क्यों है महत्वपूर्ण?

मजबूत हैं भारत-जॉर्डन के रिश्ते

जॉर्डन के क्राउन प्रिंस से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद, कट्टरपंथ और उग्रवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जॉर्डन और भारत आतंकवाद के खिलाफ एक जैसी सोच रखते हैं। पीएम मोदी के जॉर्डन दौरे के दौरान दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद, उर्वरक और कृषि, रिन्यूएबल एनर्जी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने का फैसला किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जॉर्डन आने वाले समय में डिजिटल तकनीक, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोगों के आपसी संपर्क को और मजबूत करेंगे।