संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की बरसी के मौके पर जेएनयू में कार्यक्रम अायोजित करने के मामले में पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(जेएनयू) के छात्रसंघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार को शुक्रवार (12 फरवरी) को गिरफ्तार कर लिया। उन्‍हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दिल्‍ली के प्रेस क्‍लब में इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में पुलिस ने संसद पर हमले के आरोपी रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व लेक्‍चरर एसएआर गिलानी के खिलाफ भी शुक्रवार को राष्‍ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया। उधर, सीपीआई नेता डी. राजा शुक्रवार को जेएनयू कैंपस पहुंचे। उन्‍होंने छात्रों को संबोधित किया।

इसी बीच जेएनयू छात्रसंघ उपाध्‍यक्ष ने सरकार पर बदला लेने का आरोप लगाया। उपाध्‍यक्ष ने कहा,’जिस तरह से उन्‍होंने रोहित वेमुला को निशाना बनाया उसी तरह से हमें निशाना बनाया जा रहा है। वे चाहते हैं कि हम भी रोहित की तरह फांसी लगा लें।’ जेएनयू प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, यूनिवर्सिटी देश और संविधान विरोधी गतिविधियों की निंदा करती है। हाई लेवल कमिटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट आने पर कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Read Also: BJP MP ने गृहमंत्री को लिखा खत, अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाने वालों पर राष्‍ट्रद्रोह का मामला दर्ज