जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार देर शाम लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के उस पार से घुसपैठ की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इसमें एक जवान की मौत हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक जवान की पहचान 2 राजपूताना राइफल्स के लांस नायक राजिंदर सिंह के रूप में हुई है। राजिंदर सिंह आर्मी पेट्रोलिंग टीम का हिस्सा थे, उन्होंने बॉर्डर के नजदीक कुछ लोगों की मूवमेंट को नोटिस किया। जिसके बाद घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में भारतीय सैनिकों की ओर से भी कार्रवाई की गई। सेना को भारी पड़ता देख घुसपैठिए वापस पाकिस्तान की ओर चले गए। इस जवाबी कार्रवाई में एक गोली जवान राजिंदर सिंह को लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में जवान ने दम तोड़ दिया।
सेना ने घुसपैठियों की तालाश में पूरे एरिया की घेरेबंदी कर दी है। साथ ही तालाश अभियान जारी कर घुसपैठियों की मौजूदगी का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि सीमा पार से इससे पहले भी घुसपैठ की कोशिशें हो चुकी है। हाल ही में कश्मीर के तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसे सेना ने विफल कर दिया था। सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकवादी इलाके में दो दिन पहले बीएसएफ की चौकी पर हुए हमले में शामिल थे। इस हमले में तीन जवान घायल हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से तीन हथियार और युद्ध से संबंधित अन्य सामग्री बरामद हुई।
One army jawan killed in firing from across the LoC in Akhnoor area of Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) August 30, 2016

