जम्मू-कश्मीर में सोमवार को चार नकाबपोश बंदूकधारियों ने बैंक पर धावा बोल दिया और 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस रकम में ज्यादातर पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट हैं। लूट की घटना श्रीनगर से करीब 100 किलोमीटर दूर मालपोरा में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में हुई। पुलिस का कहना है कि लूटे गए 13 लाख रुपए में से 11 लाख रुपए पुराने नोट है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो सका है कि बैंकों में लगे सिक्योरिटी कैमरे काम कर रहे थे या नहीं। लूट की घटना के दौरान बैंक में 12 लोग मौजूद थे हालांकि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है।
बड़गाम के एसएसपी ने कश्मीर लाइफ को बताया कि बैंक अधिकारियों के मुताबिक तीन से चार लोग बैंक में दाखिल हुए थे, उनके पास हथियार भी थे। उन्होंने कुछ लोगों के साथ मारपीट और कैश लेकर चले गए। वह लोग पुलवामा की ओर गए हैं। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि बैंक आतंकियों द्वारा लूटा गया है। हम इसके पीछे जिम्मेदार आतंकी संगठन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
इससे पहले अक्टूबर महीने में कुलगाम के कादेर गांव में बाइक सवार दो नकाबपोश जेके बैंक की शाखा में पहुंचे थे। उन्होंने बैंक कर्मचारियों तथा ग्राहकों को धमकाते हुए दो लाख रुपये लूट लिए थे। इसके बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने इलाके में सर्च आपरेशन चलाया लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल सका था।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोटों को रात 12 बजे के बाद से अमान्य घोषित करने का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने अपनी घोषणा में कहा था कि वह टैक्स चोरी, भ्रष्टाचार और जालसाजी के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ने जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा था कि आतंकियों को होने वाली फंडिंग में नकली नोटों का इस्तेमाल होता है। नोटबंदी से आतंकियों को मिलने वाले फंड पर भी करारी मार पड़ेगी।
Rs 12 lakhs looted by four men from a J&K bank branch in Budgam(J&K)
— ANI (@ANI) November 21, 2016