एलओसी पार कर भारतीय सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चिंता जाहिर की है। मुफ्ती ने सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर धमकी दी है क‍ि भारत-पाकिस्‍तान के आमने-सामने आने से राज्‍य को ‘भारी मात्रा में नुकसान’ हो सकता है। मुफ्ती ने संयम बरतने और ‘युद्ध जैसी स्थिति’ को कम करने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत और पाकिस्‍तान को सीमा पर बढ़ते तनाव से होने वाले खतरनाक परिणामों का एहसास करते हुए बातचीत के रास्‍ते खोजने चाहिए। उन्‍होंने सर्जिकल स्‍ट्राइक पर टिप्‍पणी करते हुए कहा, ”जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों का शांति में सबसे बड़ा हिस्‍सा है क्‍योंकि राज्‍य में खूनी हिंसा के चलते उन्‍होंने भारी नुकसान सहा है। हम हिंसा की वजह से बहुत भुगते हैं और अच्‍छी तरह जानते हैं कि इसके खतरे और परिणाम क्‍या हो सकते हैं।” मुफ्ती ने अपील करते हुए कहा, ”जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के लिए सीमा और राज्‍य में शांति भारी महत्‍वपूर्ण है और मुझे उम्‍मीद है कि दोनों देशों का राजनैतिक नेतृत्‍व इसी भावना के साथ आगे बढ़ेगा।” मुख्‍यमंत्री ने कहा- ”भारत और पाकिस्‍तान छह दशकों से ज्‍यादा समय पर भाइयों की तरह लड़ते आए हैं। इस प्रतिद्वंदिता को एक मैच्‍योर और उत्‍पादनकारी रिश्‍ते में बदलता मुश्किल होगा, मगर दुश्‍मनी और भारी पड़ेगी।”

भारत के लिए क्‍यों महत्‍वपूर्ण है ये सर्जिकल स्‍ट्राइक, वीडियो में समझिए: 

भारत के डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुरुवार को जानकारी दी है कि भारत ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार की रात भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर लश्कर-ए-तैयबा के 30-35 आतंकियों को ढेर किया है। इस स्ट्राइक में सेना के जवानों ने रात में 12.30 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक LoC से 2 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के 7 ठिकानों को तबाह किया है। इस ऑपरेशन में कुल 150 जवान शामिल थे। हर ठिकाने पर 10-15 जवानों ने हमला किया।

भारतीय सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक: पूरी कवरेज यहां पढ़ें

पंजाब में पाकिस्तान की सीमा से सटे कुछ गांवो को बीएसएफ ने खाली करा लिया है। जिन गांवों को बीएसएफ ने खाली कराया है वे पाकिस्तान की सीमा से 10 किलोमीटर तक की दूरी पर स्थित हैं। पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ी तैनात की गई है।