JIO Phone 3: रिलायंस जियो फोन 3 कंपनी की 12 अगस्त को होने वाली एजीएम बैठक में लॉन्च किया जा सकता है। JIO Phone 2 की सफलता के बाद कंपनी मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ JIO Phone 3 के साथ मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी में है। मीडियाटेक के वायरलेस कम्यूनिकेशन बिजनेस युनिट के मैनेजर टीएल ली ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया है कि वह एक 4 जी फीचर फोन पर काम कर रहे हैं। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने जियो फोन 3 का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनकी कंपनी जियोफोन 3 पर ही काम कर रही है। मालूम हो कि पहले खबरें थीं कि रिलायंस इस साल कोई फोन नहीं लॉन्च नहीं करेगी लेकिन अब खबरें हैं कि 12 अगस्त को फोन लॉन्च हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक मीडियाटेक के मुताबिक JIO Phone 3 एक बेहद ही कम दाम वाला फोन होगा। बताया जा रहा है कि फोन में 5 एमपी बैक कैमरा तो वहीं 2 एमपी फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं JIO Phone 2 में 2 एमपी बैक कैमरा जबकि 0.3 एमपी कैमरा दिया गया था। माना जा रहा है कि JIO Phone 3 जियो फोन 2 का अपग्रेड वर्जन होगा। हालांकि रिलायंस जियो ने अभी तक इस फोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
मालूम हो कि रिलायंस जियो ने 2017 में अपनी सालाना वार्षिक बैठक में जियोफोन लॉन्च किया था इसके बाद अगस्त 2018 में JIO Phone 2 लॉन्च किया गया था। जियोफोन 2 JIO Phone का अपग्रेड वर्जन था। इसकी कीमत 2,999 रुपए रखी गई थी। जियो फोन 2 से घर के कैमरे भी चलाए जाने के फीचर दिए गए थे। इसके साथ ही वॉयस कमांड से एप खोलने का फीचर दिया गया था।
जियो फोन 2 पर फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब एक्सेस की भी सुविधा दी गई थी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक फीचर फोन सेगमेंट में रिलायंस जियोफोन का मार्केट शेयर 28 प्रतिशत है। कंपनी इस सेगमेंट में अपने मार्केट शेयर को और बढ़ाना चाहेगी।
