Jharkhand Vidhan Sabha Election Results 2024 VIP Candidate Full List : महाराष्ट्र में खराब प्रदर्शन के बीच कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को झारखंड से कुछ राहत मिली है। झारखंड में इंडिया गठबंधन एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रहा है जबकि पूरी ताकत लगाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने के बाद भी बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ रहा है। झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और इस राज्य में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था।

राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ा 45 है और यह लगभग तय है कि इंडिया गठबंधन एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाएगा।

झारखंड में बीजेपी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ जबकि झामुमो ने कांग्रेस, आरजेडी और वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा।

बीजेपी ने राज्य में कथित रूप से हो रही बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की घुसपैठ को मुद्दा बनाया लेकिन चुनाव नतीजों से साफ है कि यह कार्ड नहीं चला। दूसरी ओर, झामुमो और इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों ने सोरेन सरकार की उपलब्धियों को मुद्दा बनाया।

आइए जानते हैं कि झारखंड में किस दिग्गज नेता को कौन सी विधानसभा सीट से जीत या हार मिली है।

नेता का नामसीट का नामराजनीतिक दल का नामचुनाव नतीजे
हेमंत सोरेन बरहेट झामुमोजीत
जयराम कुमार महतोडुमरीझालोक्रांमोजीत
समीर ओरांवबिशुनपुरबीजेपी हार
अमर कुमार बाउरीचंदनकियारीबीजेपीहार
बाबू लाल सोरेनघाटशिलाबीजेपी हार
सुदर्शन भगतगुमलाबीजेपीहार
बाबू लाल मरांडीधनवारबीजेपीजीत
मीरा मुंडापोटकाबीजेपीहार
सुदेश कुमार महतोसिल्लीआजसूहार
गीता कोड़ाजगन्नाथपुरबीजेपीहार
रामेश्वर उरांवलोहरदगाकांग्रेस जीत
चम्पई सोरेनसरायकेलाबीजेपीजीत
कल्पना मुर्मू सोरेनगांडेयझामुमोजीत