झारखंड में एक बार फिर से जेएमएम सरकार की वापसी हुई है। हेमंत सोरेन एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से लगातार बीजेपी पर प्रहार किए जा रहे हैं। अब जेएमएम के नेता मनोज पांडे ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि झारखंड की जनता ने कल्पना सोरेन के आंसुओं का हिसाब चुकता कर लिया है।

मनोज पांडे ने कहा कि झारखंड की जनता ने कल्पना सोरेन के उन आंसुओं का हिसाब चुकता कर दिया, जो आंसू हेमंत सोरेन को बेवजह जेल भेजे जाने की वजह से गिरे थे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उनके ये पांच महीने कौन लौटाएगा, ये बातें गांव-गांव में गूंज रही थीं और कल्पना सोरेन के आंसू भारी पड़ गए भारतीय जनता पार्टी पर।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कुछ नेताओं को बड़बोला करार दिया। उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी के नेता आकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे, हमारे नेता की ताकत दिखाई दी… डबल इंजन की ताकत दिखाई दी.. यहां डबल इंजन दिखा कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन के रूप में। उन्होंने कहा कि जेएमएम सरकार के काम का असर दिखाई दिया। मनोज पांडे ने कहा कि झारखंड में अगर कुछ अच्छा होगा तो यही सरकार करेगी। झारखंड की जनता पूरी तरह एकजुट है।

Jharkhand, Maharashtra Election Results 2024 Updates

ये सम्मानजनक जनादेश- गुलाम अहमद मीर

झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, “…आज उन लोगों को जवाब मिल गया है जो कांग्रेस को लेकर अफवाह फैला रहे थे। ये सम्मानजनक जनादेश है, हालांकि हमारी अपेक्षाएं इससे कहीं ज़्यादा थीं…मुझे नहीं लगता कि जो आंकड़ा हमें मिला है वो कम है क्योंकि बीजेपी की लड़ाई सिर्फ़ कांग्रेस से थी, इसके अलावा कई और तत्व थे जो कांग्रेस से लड़ रहे थे…आज 12 बजे गठबंधन के विधायकों की बैठक है और वहीं से सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।”