नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों के बाद झारखंड में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से कुछ पीछे रह सकती है और जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सबसे बड़े दल के रूप में उभर सकती है।
चुनाव से पहले हुए सर्वेक्षण का कहना है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुल 81 में से 29-35 सीटें मिल सकती हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में 87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी को 27-33 सीटें मिलने की संभावना है।
‘इंडिया टीवी-सी वोटर’ सर्वेक्षण की मानें तो जम्मू-कश्मीर में 23-29 सीटों के साथ भाजपा दूसरी बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है।
इंडिया टीवी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से 53 प्रतिशत पीडीपी के मुफ्ती मोहम्मद सईद को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं झारखंड में 41 प्रतिशत लोग वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पसंद करते हैं।