Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन बड़ा है क्योंकि राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण के तहत आज मतदान होगा। इन सभी 43 सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। ऐसे में यह देखना होगा कि इन सीटों पर जनता किसके पक्ष में ईवीएम का बटन दबाती है। सुबह सात बजे से शुरू होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत कर रखी है।

बुधवार को पहले चरण के तहत होने वाली वोटिंग को लेकर नियम भी तय कर दिए गए हैं। रांची विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर उत्कर्ष कुमार ने जानकारी दी कि मॉक पोल्स सुबह साढ़े 5 बजे शुरू होगा, जिसके बाद सात बजे से सबकुछ सहीं होने की स्थिति में मतदान प्रारंभ हो जाएगा मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय और वेब कास्टिंग सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसके अलावा सुरक्षा के लिए CAPF के जवानों को तैनात किया है।

जनसत्ता

चुनाव आयोग ने घोषित किया था कार्यक्रम

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्यक्रम पेश किया था। पहले फेज 43 सीट विधानसभा सीटों पर आज यानी बुधवार को वोटिंग होगी, तो वहीं दूसरे फेज में 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी सीटों के नतीजों के लिए 23 नवंबर को मतगणना यानी काउंटिंग होगी।

43 में से किसके पास थीं कितनी सीटें?

पिछले विधानसभा नतीजों में इन सीटों की बात करें तो 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें, बीजेपी ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं। पहले चरण में सीटों के लिए 73 महिलाओं सहित कुल 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 43 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 सामान्य सीटें, 20 अनुसूचित जनजाति के लिए और छह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

झारखंड में किस सीट पर कौन लड़ रहा चुनाव? यहां देखिए प्रत्याशियों की लिस्ट

इन सीटों पर होगी वोटिंग

इन 43 विधानसभा सीटों की बात करें तो इसमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), बहरागोड़ा, घाटशिला (ST), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला (ST), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगनाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमर (ST), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी), मंदार (ST), सिसई (ST), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (ST), कोलेबिरा (ST), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पनकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं।

झारखंड चुनाव के कब आएंगे नतीजे?

10 राज्यों की 32 उपचुनाव के लिए भी होगी वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले फेज की 43 सीटों के अलावा देश के दस राज्यों की 32 सीटों पर उपचुनाव के तहत वोटिंग भी होनी है। 32 में से एक सीट लोकसभा और 31 विधानसभा सीटें हैं। इसमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की विधानसभा सीटें भी हैं।

गौरतलब है कि 31 में से 18 सीटें विपक्षी दलों के कब्जे में रहीं थीं और 11 सीटों पर बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के घटक दलों का कब्जा था। विपक्ष के कब्जे वाली 18 में से 9 सीटों पर कांग्रेस के विधायक थे, जिसमें दो आरजेडी, एक लेफ्ट के कब्जे में थी। इसी तरह एनडीए के तहत 7 विधायक बीजेपी के थे तो एक विधायक हम पार्टी से है। इसके अलावा 2 विधायक अन्य दलों के थे।