झारखंड मे पांच चरणों मतदान होने हैं जिसमें से  गुरूवार (12 दिसंबर) तक तीसरे चरण के मतदान संपन्न हुए। नक्सलियों ने पहले की तरह इस बार भी चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। लेकिन नक्सलियों के मंसूबों और फरमान को उनके अपनों  की ही चुनौती मिल रही है।

दरअसल, भाकपा माओवादी नक्सली महाराज प्रमाणिक  के वोट के बहिष्कार के अपील को उसके मां-बाप ने ही ठुकरा दिया है।  महाराज प्रमाणिक पर 10 लाख खा इनाम है। गुरुवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के  अमिदिरी  के बूथ संख्या 81 पर प्रमाणिक के मां -बाप भी वोट डालने  पहुंचे। प्रमाणिक के मां बाप के इस काम की तारीफ हो रही है। लोग उनके हिम्मत की प्रशंसा कर रहे हैं और वाहवाह कर रहे हैं।

प्रमाणिक के माता-पिता ने  और लोगों से भी वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्स लेने को कहा। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि एक ना एक दिन उनका बेटा मुख्य धारा में जरूर वापस आएगा और अन्य लोगों की तरह जीवन व्यतीत करेगा।

बता दें कि  तीसरे चरण के मतदान वाली 17 विधानसभा सीटों के लिए 32 महिलाओं  समेत कुल 309 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रत्याशी ईचागढ़ से सबसे अधिक 31 प्रत्याशी हैं। वहीं सबसे कम 12-12 प्रत्याशी रांची और कांके विधानसभा सीट से हैं। गौरतलब है कि  चौथे चरण में 16 दिसंबर को और पांचवें चरण में 20 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।