पुलिस बल में रिश्वतखोरी के यूं तो कई मामले सामने आते रहते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस एक नए तरीके से रिश्वत ले रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस और बाइक सवार चालान से बचते नजर आ रहे हैं और चालान के बदल रिश्वत के ले रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी बाइक सवार को रोकता है। इसके बाद हेलमेट चेकिंग के दौरान वह चालान काटने की जगह बाइक सवारों से रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। देखा जा सकता है कि बाइक सवार पुलिसवाले के कहने पर कैसे अपने वॉलेट से पैसे निकाल कर बगल में रखी स्कूटी पर रिश्वत की रकम रख देते हैं। इसके बाद वह अपनी बाइक के पास जाकर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारी स्कूटी के पास आता है और पैसे उठा लेता है।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने इस सीसीटीवी फुटेज को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए। साफ है पुलिस अधिकारी ने चालान काटने की बजाय रिश्वत लेना जाना बेहतर समझा।
झांसी की पुलिस का रिश्वत लेने का नया तरीका हुआ वायरल, हेलमेट चेकिंग के दौरान बाइक सवारों से लेते हैं रिश्वत, #CCTV कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला, SSP ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच के दिए आदेश @Manasnews24 @Uppolice pic.twitter.com/c6mAc1IHoj
— News24 India (@news24tvchannel) December 4, 2019
योगी सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की चाहे जितने भी दावे करे लेकिन इस तरह की घटनाओं से साफ है रिश्वतखोरी को रोकने के लिए अभी और सख्ती की जरूरत है। सरकार के प्रयासों के बाद भी लग नहीं रहा है कि रिश्वत को रोका जा सकता है।