JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार (15 दिसंबर) को बताया कि एकेडमिक ईयर 2023-24 के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam), संयुक्त प्रवेश परीक्षा(Combined Entrance Exam) -मुख्य (JEE-Main) 2023 24-31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। एनटीए ने बताया कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी, 2023 को छोड़कर हर दिन 24-31 जनवरी तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जेईई-मेन 2023 का दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा।
15 दिसंबर से 12 जनवरी तक मिलेंगे Form
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के आधिकारिक बयान में बताया गया है कि अधिसूचना और तिथियां एनटीए जेईई 2023 की आधिकारिक वेबसाइटों- jeemain.nta.nic.in और nta.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई हैं। आगे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि जेईई-मेन 2023 (JEE Main 2023) के लिए आवेदन आज (15 दिसंबर) से शुरू हो गया है और विंडो 12 जनवरी तक खुली रहेगी। NTA ने पंजीकरण पोर्टल खोल दिया है और स्नातक इंजीनियरिंग के इच्छुक उम्मीदवार (Candidates) अब ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।
Candidates दोनों Session में से एक को चुन सकते हैं
जेईई मेन परीक्षा बैचलर ऑफ इंजीनियर (BE), बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B-Tech) (पेपर 1) और बीएआरच और बीप्लानिंग (पेपर 2) के लिए आयोजित की जाती है। रिपोर्टों के अनुसार जेईई मेन 2023 सत्र एक जनवरी में आयोजित किया जाएगा और सत्र दो अगले साल अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। नियमों के अनुसार, रैंक की गणना उम्मीदवारों द्वारा दो सत्रों में से किसी एक में प्राप्त अंकों के अनुसार की जाएगी। उम्मीदवार दोनों का एक सत्र लेने का विकल्प चुन सकते हैं।
जेईई-मेन 2023- Registration करने के Steps
जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को जेईई की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां चरणबद्ध तरीके से इस परीक्षा के लिए उन्हें आवेदन करना होगा। पात्र छात्र वेबसाइट पर जाने के बाद स्टेप बाई स्टेप अपना आवेदन भर सकते हैं।