टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में कथित आपत्तिजनक बयान के मामले में जदयू सांसद ने गुरुवार (7 जुलाई) को माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा, मीडिया से कहो मांगे माफी।’ ज्ञात हो कि कैबिनेट में बदलाव के बाद स्मृति ईरानी को मानव संसाधन मंत्रालय से हटाकर टेक्सटाइल मंत्रालय का पदभार दे दिया गया था। जिसके बाद एक टीवी कार्यक्रम में बुधवार (6 जुलाई) को जनता दल यूनाइटेड के सांसद अली अनवर ने मंत्रालय बदले जाने से जुड़े सवाल पर कहा था कि अच्छा हुआ स्मृति को कपड़ा मंत्रालय दिया गया है, कम से कम तन ढकने के काम आएगा।
Read Also: स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्री बनाए जाने पर JDU नेता का आपत्तिजनक बयान
अली अनवर के इस बयान के बाद ट्विटर पर उऩकी काफी आलोचना भी हुई। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने सांसद अनवर का नाम लिए बिना अपने एक ट्वीट में उनके (अली अनवर के) बयान को ‘अनैतिक’ बताया। बुधवार (6 जुलाई) को स्मृति ईरानी ने कपड़ा मंत्रालय का पदभार संभालते हुए कहा था, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।’