जदयू के एक नेता के घर में आज एक पार्सल बम फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान गया जिले में जदयू के अध्यक्ष :ग्रामीण: अभय कुशवाहा के चचेरे भाई संतोष कुमार (24) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं इस घटना को नक्सलियों ने तो अंजाम नहीं दिया?

इस घटना में कुशवाहा का रिश्तेदार जयहिंद गंभीर रूप से घायल हो गया।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा, ‘‘कुशवाहा के, चंदौती थाने के तहत आने वाले कुजाती गांव स्थित मकान में यह बम पार्सल के रूप में भेजा गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें तार लगे थे और दो लोग इसे एक ओर रख रहे थे कि अचानक यह फट गया। कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।’’

विस्फोट ज्यादा प्रबल नहीं था क्योंकि इसका असर एक छोटे क्षेत्र तक ही रहा।

एसएसपी ने कहा , ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम अभी नहीं बता सकते कि यह नक्सली घटना थी या किसी ने निजी दुश्मनी के चलते ऐसा किया।’’

इसी बीच घायल व्यक्ति को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया।