जनता दल (यू) ने असम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाग लेने का निर्णय लिया। पार्टी ने मीडिया को बताया की चुनाव में जदयू प्रत्याशियों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार भी करेंगे। पार्टी प्रत्याशियों के नामों को तय करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव सोमवार को गुवाहटी भी पहुंच चुके हैं। श्रीवास्तव लिस्ट फाइनल करने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। असम में दो फेज में वोटिंग होगी। पहले फेज के लिए 4 अप्रेल और दूसरे फेज में 11 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।
Read also: तृणमूल कांग्रेस नेताओं का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, पार्टी ने आरोपों को नकारा