जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने और राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने से उनकी पार्टी ने वह सारी साख गंवा दी, जो उन्होंने 12 साल तक लोगों के बीच बना कर रखी थी। कुमारस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस के जाल में फंस गए थे। बता दें कि जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी ने 2018 में कांग्रेस के साथ मिलकर कर्नाटक में सरकार बनाई थी। तब तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस के समर्थन से जेडीएस को अपना सीएम बनाने का मौका मिला था। हालांकि, एक साल बाद ही भाजपा ने कुमारस्वामी सरकार को गिरा दिया था।
क्या कहा कुमारस्वामी ने?: कुमारस्वामी ने शनिवार को मैसूर में रिपोर्टरों से बातचीत के दौरान कहा कि कर्नाटक में 2006-07 के बीच मुख्यमंत्री रहने के दौरान मैंने जो साख कमाई और 12 साल तक बना कर रखी, सब कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने से तबाह हो गई। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जेडीएस भाजपा की ‘बी’ टीम बुलाकर प्रचार किया था, उन्हें कभी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाना ही नहीं चाहिए था। पर पार्टी सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा की वजह से वे गठबंधन की सरकार बनाने के लिए तैयार हुए थे।
कुमारस्वामी ने आगे कहा, “अगर हमारे भाजपा से अच्छे रिश्ते बने रहते, तो मैं अब भी मुख्यमंत्री होता। पर 2018 में सीएम बनने के एक महीने बाद ही मैं क्यों रोया? मैं जान गया था कि क्या हो रहा है। भाजपा ने 2008 में मुझे उस तरह चोट नहीं पहुंचाई, जिस तरह कांग्रेस ने 2018 में किया।” कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा तो भाजपा भी कभी न करती।
कांग्रेस ने दिया कुमारस्वामी को जवाब: एचडी कुमारस्वामी के आरोपों के बाद कांग्रेस ने भी उन पर पलटवार किया है। कांग्रेस विधानमंडल के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कुमारस्वामी की आंखों में आंसू कोई नई बात नहीं हैं। वे हर अच्छी और बुरी चीज के लिए आंसू बहाते हैं। उनके आंसुओं की भी अब कोई कीमत नहीं है। यह पूरे देवगौड़ा परिवार की समस्या है। उन्होंने कुमारस्वामी को झूठा करार देते हुए कहा कि वे अपने हिसाब से बयानबाजी करते हैं।
सिद्धारमैया ने कहा कि 2018 में जेडीएस को सिर्फ 37 विधानसभा सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के पास 80 सीटें थीं। इसके बावजूद हमने मुख्यमंत्री पद कुमारस्वामी को दिया। उन्होंने 12 महीने तक गठबंधन सरकार में राज किया, लेकिन वे पूरा कार्यकाल होटल में बैठकर चलाते रहे। वे किसी भी विधायक या मंत्री के लिए कभी मौजूद ही नहीं रहे।