राज्यसभा में सपा सांसद जय बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बहस के बाद विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। सदन से बाहर मीडिया से बात करते हुए शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा बयान दिया है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि सपा सांसद जय बच्चन के पास उपराष्ट्रपति से ज्यादा अनुभव है। क्षमा के साथ यह कहूंगी कि यह सच है। वो संसद के सदस्य का निरादर नहीं कर सकते। इसी दौरान टीएमसी की सांसद डोला सेना ने कहा कि जय बच्चन यहां सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं आई हैं। वह यहां चुने हुए संसद सदस्य के रुप में आई हैं।
राज्यसभा में क्या हुआ?
शुक्रवार दोपहर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और समाजवादी पार्टी की सासंद जया बच्चन के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ के बोलने के लहजे पर आपत्ति जताई, वहीं दूसरी तरफ सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उनके जैसी ‘सेलिब्रिटी’ को भी शिष्टाचार का पालन करने की जरूरत है।
कांग्रेस पार्टी बोली- धनखड़ का रवैया पक्षपातपूर्ण
कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुक्रवार को आरोप लगाया कि जगदीप धनखड़ का रवैया पक्षपातपूर्ण मालूम पड़ता है और हालत ये है कि मल्लिकार्जुन खड़गे तक को बोलने नहीं दिया जाता। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनका माइक बंद कर दिया जाता है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि सदन के भीतर सरकार की तरफ सेनिंदा प्रस्ताव लाया जाना इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार का रवैया तानाशाही भरा है।