शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो चुकी है और उसने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड स्थापित कर दिए हैं। फिल्म का एक सीन काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। शाहरुख की तरफ से लोगों को संदेश दिया गया है कि उन्हें जाति-धर्म से ऊपर उठकर वोट देना चाहिए। यहां तक कहा गया है कि जब पांच साल बाद नेता वोट मांगने आएं, तो उनसे भी सवाल-जवाब करना चाहिए। अब शाहरुख के उस मोनोलॉग पर सियासत शुरू हो गई है।
जवान का कौन सा सीन चर्चा में?
आम आदमी पार्टी ने लिखा कि जो अरविंद केजरीवाल जी सालों से कहते आ रहे है, वो बात आज #Jawan फिल्म में SRK ने भी कह डाली। Jawan का Dialogue: “डर, पैसा, जात-पात, धर्म, सम्प्रदाय के लिए वोट देने की बजाय जो आपसे Vote मांगने आये, आप उससे सवाल पूछें
- पूछो उससे कि मेरे लिए अगले 5 साल में क्या करोगे?
- अगर परिवार में कोई बीमार हो जाये तो उसके इलाज के लिए क्या करोगे?
- मुझे नौकरी दिलाने के लिए क्या करोगे?
- देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या करोगे?”
अब आम आदमी पार्टी का कहना है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी एक कार्यक्रम में कहा था कि कोई भी पार्टी ये नहीं कहती कि स्कूल बना दिया, इसलिए वोट दे दो, अस्पताल बना दिए, इसलिए वोट दे दो। सभी बस मुद्दे भटकाने का काम करते हैं। अब केजरीवाल के उसी वीडियो को आम आदमी पार्टी अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रही है।
जवान का पॉलिटिकल एंगल
जवान फिल्म की बात करें तो उसमें बड़ा पॉलिटिकल स्टेटमेंट दिया गया है। जोर देकर कहा गया है कि वोट हमेशा मुद्दों के आधार पर दिया जाना चाहिए। ये भी साफ कहा गया कि जब दूसरे मामलों में लोग तुरंत उंगली करने को तैयार रहते हैं तो फिर सरकार चुनते वक्त भी वैसे ही सवाल क्यों नहीं पहुंचते। अब ये मैसेजिंग फिल्म के फेवर में काम कर गई है क्योंकि जवान ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करना शुरू कर दिया है। अकेले हिंदी वर्जन ने पहले दिन 65 करोड़ कमा डाले हैं।