Jaunpur Lok Sabha Election 2024 Date, Candidates Name, Caste Wise Population: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर राजनीतिक दल लगातार अपनी प्लानिंग के तहत प्रत्याशियों को घोषित कर रहे हैं। बात यूपी की करें तो बीजेपी (BJP) ने अभी तक 51 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, क्योंकि उसके लिए दिल्ली जाने का गणित यूपी पर सबसे ज्यादा निर्भर करता है। बीजेपी के लिए तो वैसे तो सभी सीटें अहम हैं, जिनमें से एक सीट जौनपुर की है। इस सीट पर एक नाम ऐसा भी है जो कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असर डालता रहा है, जो कि बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह का है। हालांकि इस बार चुनाव का एलान होने से पहले ही उन्हें एक आपराधिक मामले में जेल भेज दिया है। 

जौनपुर सीट पर इस बार कौन है प्रत्याशी

जौनपुर लोकसभा सीट पर इस बार उतारे गए प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी ने यहां से कृपा शंकर सिंह को टिकट दिया है, तो दूसरी ओर सपा ने इस सीट ने पहले यशवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया था लेकिन अब पार्टी ने यशवीर सिंह का टिकट काटकर दीपक सैनी को मौका दिया है। 

क्रम संंख्याजौनपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीकृपा शंकर सिंह
2सपासपा-कांग्रेस दीपक सैनी

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 की बात करें तो इस सीट से पिछले चुनाव के दौरान सपा-बसपा का गठबंधन था। ऐसे में बीजेपी को इस सीट पर काफी बड़ी चुनौती मिली थी और नतीजों में बसपा ने जीत दर्ज की थी और श्याम सिंह यादव संसद पहुंचे थे।

क्रम संख्याजौनपुर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीएसपीश्याम सिंह यादव500,543जीत
2बीजेपीकृष्ण प्रताप सिंह4,40,192हार
3कांग्रेसदेव व्रत मिश्र27,185हार

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे 

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट पर मशक्कत करके जीत हासिल की थी। पार्टी ने इस सीट से कृष्ण प्रताप सिंह पर दांव लगाया था, जो कि सफल रहा था। पार्टी ने 2014 में यह सीट अपने नाम की थी और दूसरे नंबर पर बसपा नेता सुभाष पांडे रहे थे। तीसरे नंबर पर पारसनाथ यादव रहे थे। 

क्रम संख्याजौनपुर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीकृष्ण प्रताप केपी3,67,149जीत
2बीएसपीसुभा, पांडे2,20,839हार
3सपापारसनाथ यादव1,80,003हार

2009 लोकसभा चुनाव के नतीजे 

साल 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान आए नतीजों की बात करें तो जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा के धनंजय सिंह ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पारसनाथ यादव को हराया था। 

क्रम संख्याजौनपुर लोकसभा सीट 2009 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बसपाधनंयज सिंह302618जीत
2सपापारसनाथ यादव 222267हार

जौनपुर लोकसभा सीट के जातीय समीकरण

जौनपुर लोकसभा सीट के जातीय समीकरणों की बात करें तो ब्राह्मण और ठाकुर वोटर्स निर्णायक भूमिका निभाते हैं। यादवों की आबादी भी प्रभावशाली संख्या में है। 2019 में सपा-बसपा गठबंधन के श्याम सिंह यादव ने दलित, मुस्लिम और यादव वोटर्स के समर्थन से जीत दर्ज की थी।