कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चल रही जंग के बीच दोनों नेता शनिवार को लंच पर मिलेंगे। इसके अलावा सितंबर में समाप्त हुई दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 8.2% दर्ज की गई है। इनके अलावा भी कई और खबरें दिन भर सुर्खियों में रही।

आइए, आज की पांच बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।

1- लंच पर मिलेंगे सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार खेमे के विधायक आमने-सामने हैं। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को 29 नवंबर यानि शनिवार को लंच पर बुलाया है। हालांकि सिद्धारमैया ने कह दिया है कि मेरा स्टैंड क्लियर है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

2- भारत की अर्थव्यवस्था में दमदार उछाल

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2) के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर जारी की। सितंबर में समाप्त हुई दूसरी तिमाही में भारत की GDP 8.2% बढ़ी। गौर करने वाली बात है कि यह पिछली छह तिमाहियों में सर्वाधिक है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

3- सिद्दीकी ने फर्जीवाड़ा कर हासिल की थी दिल्ली में जमीन

अल फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ चल रही जांच के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि इस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी ने पांच लोगों के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में धोखाधड़ी से जमीन हासिल की थी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

4- TMC विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर भड़की बीजेपी

पश्चिम बंगाल के भरतपुर से टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी हम बंगाल में 37 फीसदी हैं और जब तक बाबरी मस्जिद पूरी तरह से हमारे पास नहीं आ जाती, तब तक हम 40 फीसदी हो जाएंगे। हुमायूं कबीर के बयान पर बीजेपी ने विरोध दर्ज कराया है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

5- सौरव गांगुली की पत्नी हुईं अभद्र टिप्पणी और बॉडी शेमिंग का शिकार

सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने कोलकाता पुलिस से शिकायत की है। वह कथित तौर पर फेसबुक पर अभद्र कमेंटबाजी और बॉडी शेमिंग का शिकार हुई हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार रात डोना ने ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने भी इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए हैं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।